October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

विद्युत विभाग ने चैंकिगं के दौरान विद्युत चोरी करते 5 को पकडा।

सुनील सजवाण

धनोल्टी/टिहरी : विद्युत विभाग उपखण्ड चम्बा के द्वारा जौनपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा भुंयासारी मे विद्युत चोरी की चेंकिगं के दौरान 18 घरो मे चैंकिगं की गई जिसमे 5 घरो को विद्युत चोरी करते हुए पकडा।

विद्युत उपखण्ड अधिकारी अमित तोमर ने बताया की चैकिगं के दौरान भुंयासारी गांव मे 5 घरो को बिजली चोरी करते पकडा गया है जिनके खिलाफ विद्युत चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

विद्युत चैंकिगं टीम मे अवर अभियन्ता सूरत सिहं गुंसाई , लाईन मैन मगन दास ,गुलाब सिहं, अरविन्द ,ओमप्रकाश मौजुद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed