May 6, 2024

News India Group

Daily News Of India

पुलिस ने देरा रात्रि खुलने वाले मैगी प्वांइटों पर छह के खिलाफ की कार्रवाई।

मसूरी : मसूरी देहरादून मार्ग पर देर रात्रि खुलने वाले मैंगी प्वाईंट संचालकों के विरुद्ध मसूरी पुलिस ने कार्यवाही की व छह दुकानदारों के चालान किए वहीं चेतावनी भी दी कि देर रात्रि को अगर मैगी प्वाइंट खोले गये तो और कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मसूरी पुलिस ने कोतवाल के निर्देश पर रात्रि को मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित कुछ मैगी प्वाईटों के देर रात्रि तक खुलने व अनियमितायें पाये जाने की शिकायत पर मसूरी पुलिस ने कार्रवाई की। व देर रात्रि तक खुलने वाले मैंगी प्वाईंटो के संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 81 व 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किये गये वहीं कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गयी एवं रात्रि में निर्धारित समय के उपरान्त मैंगी प्वाईंटो को बन्द रखने की हिदायत दी गयी।

पुलिस ने मैगी प्वाइंट संचालक जवनीत पुत्र मनजीत सिंह निवासी नैशविला रोड़  देहरादून पुलिस एक्ट 83, दीपक पुत्र राकेश निवासी एमडीडीए कॉलोनी हाल स्काई व्यू मैगी प्वाईंट मसूरी पुलिस एक्ट 83 भुपेन्द्र रावत निवासी क्लेमनटाउन देहरादून पुलिस एक्ट 83, हेमन्त कुमार निवासी मैगी प्वाईंट मसूरी पुलिस एक्ट 81, शुभम पुत्र गणेश निवासी मैगी प्वाईंट मसूरी पुलिस एक्ट 81, बीच एण्ड वाईट रेस्टोरेन्ट, व जितेन्द्र नेगी पुत्र हरि सिंह निवासी मैगी प्वाईंट मसूरी के खिलाफ पुलिस एक्ट 81 में कार्रवाई की।