April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

उच्च स्तरीय समिति में उत्तराखंड चारधाम से नौ सदस्य हुए नामित।

1 min read

देहरादून : उच्च स्तरीय समिति देवस्थानम विधेयक में उत्तराखंड शासन द्वारा उत्तराखंड के चारधामों से नौ तीर्थपुरोहितों/ हक हकूकधारियों / विद्वतजनों/ जाधकारों को नामित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि देवस्थानम बोर्ड पर हक हकूकधारियों के सुझाव सहमति विचार- विमर्श हेतु पूर्व राज्य सभा सांसद/ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चके मनोहर कांत ध्यानी को अध्यक्ष मनोनीत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया।
आज धर्मस्व सचिव हरिचंद्र सेमवाल द्वारा जारी शासनादेश में चारों धामों से नौ सदस्य नामित हो गये है।
•श्री बदरीनाथ धाम से विजय कुमार ध्यानी, संजय शास्त्री एडवोकेट (ऋषिकेश), रवीन्द्र पुजारी एडवोकेट (कर्णप्रयाग- चमोली)
•केदारनाथ से विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगडान,
•गंगोत्री धाम से संजीव सेमवाल, रवीन्द्र सेमवाल,

• यमुनोत्री धाम से पुरुषोत्तम उनियाल, राजस्वरूप उनियाल नामित हुए है।
शासनादेश में कहा गया है कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानय प्रबंधन बोर्ड के समस्त पहलुओं पर विचार विमर्श करने के लिए सभी पक्षों से विचार-विमर्श करने के उपरांत संस्तुति हेतु पूर्व राज्य सभा सांसद श्री मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति में उपरोक्त सदस्यों को नामित किया गया है।

अनु सचिव प्रेम सिंह राणा ने बताया कि हरिचंद सेमवाल सचिव धर्मस्व -तीर्थाटन एवं धार्मिक मेला अनुभाग द्वारा आज सदस्यों के नामित किये जाने का शासनादेश जारी हुआ है।

उत्तराखंड संस्कृति धर्मस्व अनुभाग के लिए मीडिया प्रभारी देवस्थानम् बोर्ड द्वारा प्रकाशनार्थ जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *