नये साल के जश्न के लिए मसूरी और नैनीताल तैयार, होटल होने लगे हैं पैक।
देहरादून : नये साल को लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी और सरोवर नगरी नैनीताल पूरी तरह तैयार हो गई है। अधिकांश होटल फुल हो गये हैं तथा बड़ी संख्या में पर्यटकों का रूख इन स्थलों की ओर हो गया है। होटलों में नये साल को लेकर अनेक पैकेज बनाये गये हैं जिसमें मनोरंजन की पूरी सुविधा की गई है।
इस मौके पर होटल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि नये साल को लेकर होटल फुल होने लगे हैं तथा अभी तक सत्तर प्रतिशत तक होटल फुल हो गये हैं। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में नये साल को लेकर खासा उत्साह है बड़ी संख्या में प्र्यटक मसूरी आ रहे हैं तथा इन दिनों सीजन जैसा माहौल हो गया है जिससे व्यापारियों में भी उत्साह है। मसूरी घूमने आये पर्यटक बलिंदर सिंह ने कहा की वह परिवार के साथ नया साल मनाने मसूरी आये है तथा यहां पूरा एन्ज्वाय कर रहे हैं। यहां का मौसम सुहाना है जबकि मैदानी क्षेत्र में धुंध छाई है। वहीं मसूरी में विंटरलाइन कार्निवाल चल रहा है जिसका उनके परिवार ने पूरा आनंद लिया। उन्होंने कहा कि मसूरी बहुत सुंदर पर्यटक स्थल है तथा नया साल यहीं पर मनायेंगे। नये साल को लेकर मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा भी नये साल को लेकर विशेष प्लान बनाया गया है ताकि पर्यटकों को असुविधा न हो।