May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – कारगिल के हीरो ब्रिगेडियर कसाना को दी गई श्रद्धांजलि।

1 min read

मसूरी : कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के ब्रिगेडियर अमरिंदर कसाना को झूला घर स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहर की विभिन्न संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ब्रिगेडियर सदाना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


मसूरी मे जन्मे और अपनी शिक्षा ग्रहण करने वाले ब्रिगेडियर सदाना का मसूरी से गहरा लगाव रहा है और वे समय-समय पर मसूरी आते रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड वीरो की भूमि रही है और यहां से अनेकों वीरों ने अपनी शहादत दी है। इस मौके पर सैन्य धाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है उन्होंने कहा कि सैनिकों की समिति के द्वारा ही सैन्य धाम का निर्माण किया जाना चाहिए था और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए थी। लेकिन भाजपा इस पर लगातार राजनीति करती आ रही है। मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, संदीप साहनी, पूरण जुयाल, संजय अग्रवाल, डीके गुप्ता, ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *