March 28, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – कोल्हूखेत के समीप नवजात शिशु मिला, पुलिस ने चाइल्ड लाइन काउसंल को सुपुर्द किया।

1 min read

मसूरी : कोल्हूखेत चौकी क्षेत्र में एक नवजात शिशु बालिका लावारिस अवस्था में मिला। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व नवजात को गर्म कपडे में लपेटकर तत्काल दून चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के निकट एक नवजात बालिका जो करीब पांच छह दिन का है असुरक्षित सड़क के किनारे लावारिस देखा गया। जिस पर नवजात पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व एसआई भावना ने पुलिस कर्मियों की मदद से नवजात बालिका को गर्म कपड़ों में लपेट कर तत्काल उपचार हेतु दून चिकित्सालय रवाना किया। बच्ची का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद बच्चों की देखभाल करने व सहायता करने के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 1098 से संपर्क कर चाइल्ड काउंसलर से संपर्क कर उक्त बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया गया। आज दिनांक 26-02- 2023 को सूचना मिली की कोलू खेत चौकी क्षेत्र में सड़क के किनारे ’एक नवजात शिशु’ जिसकी उम्र करीब 5-7 दिन होगी लावारिस अवस्था में असुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से महिला उपनिरीक्षक भावना व हमराही कर्मचारी गणों सहित चौकी कोलू खेत पहुंचकर उक्त बालिका को कब्जे में लेकर तथा गर्म कपड़े कपड़ों में लपेटकर तत्काल इलाज हेतु  दून चिकित्सालय देहरादून ले जाया गया तत्काल बच्चों की देखभाल करने व  सहायता करने के लिए जारी ’हेल्पलाइन नंबर 1098’ से संपर्क कर चाइल्ड लाइन काउंसलर  से संपर्क कर उक्त बालिका को उनके सुपुर्द किया गया। नवजात बालिका को असुरक्षित स्थान पर छोड़ने के संबंध में थाना मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 16/23 धारा 317 आईपीसी’ पंजीकृत किया गया व उसकी विवेचना शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *