April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पार्किंग जनता को समर्पित की, हेरिटेज मार्किट का किया शिलान्यास।

मसूरी : नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने लंढौर में बनी पार्किंग जनता को समर्पित की वहीं लंढौर हेरिटेज मार्केट का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहन लाल ने पार्किंग का लोकार्पण किया व लंढौर हेरिटेज बाजार का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने की।


लंढौर पार्किंग के उदघाटन व लंढौर हेरिटेज बाजार के शिलान्यास के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मोहन लाल ने कहा कि लंढौर में सड़क संकरी होने के कारण पर्यटक रूक नहीं पाता था लेकिन अब पार्किंग बनने से लंढौर के व्यवसाय में तरक्की होगी वहीं आनेह वाले समय में लंढौर बाजार को हेरिटेज स्वरूप दिया जायेगा जिससे लंढौर बाजार को लाभ मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि लंढौर के निवासियों को आज यह पार्किंग समर्पित की जा रही है। इसके निर्माण में अनेक बाधाएं आयी, छावनी परिषद का कुछ हिस्सा था वहीं सनातन धर्म भी इसमें शामिल था। लेकिन यह पार्किंग सभी जनता के लिए बनी है इसमें छावनी व लंढौर के लोग पार्किंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे लंढौर बाजार का व्यापार निश्चित बढेगा। क्यो कि पहले पार्किंग न होने से बाजार का व्यवसाय प्रभावित होता था। लेकिन अब पार्किंग बनने से इसका लाभ लंढौर वालों को मिलेगा यहां पर एक पीआरडी का जवान तैनात होगा व इसमें पार्किंग करने वालों से आंशिक किराया लिया जायेगा ताकि इसकी मेंटिनेंस हो सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लंढौर हेरिटेज मार्कें का शिलान्यास भी किया गया जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा। जो लंढौर चौक से कुलड़ी चौक तक हेरिटेज मार्केट के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे लंढौर में पर्यटन को बढावा मिलेगा वहीं खटटा पानी हेरिटेज वॉक शुरू करवायी जायेगी। यह हमारी सोच है कि जिस तर्ज पर कुलड़ी पुलिस चौकी को हेरिटेज लुक दिया गया इसी तरह लंढौर बाजार भी बनेगा। किसी भी कार्य में परेशानी होती है लेकिन बिना जन सहयोग के कुछ भी संभव नहीं है। पालिका लगातार शहर के विकास के लिए कार्य कर रही है, मैसानिक लॉज में पार्किग का शीघ्र लोकार्पण होगा वहां पर बेरोजगारों को दुकाने दी जा रही हैं लाइब्रेरी में भी शीध्र पार्किग का कार्य शुरू किया जा रहा है। लंढौर सिविल अस्पताल में करीब सात से आठ करोड की पार्किग बननी है जो शीघ्र शुरू होगी। बार्लोगंज में अस्पताल के साथ ही अन्य जरूरी कार्य किए गये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कहा था कि पालिका का पैसा नाले खालों में नहीं लगेगा जो भी पैसा लगेगा शहर के विकास में लगेगा पालिका इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पार्किंग में सहयोग देने के लिए विशेष रूप से सनातन धर्म सभा के सहयोग पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि पार्किंग का संचालन एक समिति को दिया जायेगा ताकि यह व्यवस्थित तरीके से चल सके। कार्यक्रम को पालिका सभासद आरती अग्रवाल, नंद लाल सोनकर, जसोदा शर्मा, सरिता पंवार, सुशील अग्रवाल, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, मनीषा खरोला, रवीद्र गोयल, सनातन धर्म मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोेधित किया। कार्यक्रम का संचालन शूरवीर भंडारी ने किया। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, उमेश नौटियाल, परमजीत कोहली, त्रिलोचन सिंह डिंपल, पंकज अग्रवाल, रवि गोयल, जय कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, सलीम अहमद, शबाना, रूबीना अंजुम, अनुज तायल, संदीप अग्रवाल, उपेंद्र पंवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *