May 7, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – शहर के कूडा बिनने वालों को दिए पहचान पत्र।

मसूरी : हिलदारी संस्था की ओर से शहर के कूड़ा बिनने वालों के लिए विश्व कचरा बिनने वालों के दिन पर उन्हें एक रेस्टोरेंट में भोजन परोसा व उन्हें पहचान पत्र दिए गये। ताकि उनके कूड़ा बिनते समय किसी किस्म कोई परेशानी न हो।
कुलड़ी मालरोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में विश्व कूडा बिनने वाले दिवस पर हिलदारी की ओर से शहर के कूड़ा बिनने वाले परिवारों को भोजन करवाया गया व उन्हें पहचान पत्र दिए गये ताकि उनके कार्य करते समय उन्हें कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम के तहत नगर पालिका सभासद नंदलाल सोनकर ने कूड़ा बिनने वालों को पहचान पत्र वितरित किए। इस मौके पर हिलदारी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शुक्ला ने कहा कि विश्व कूडा बिनने वाले दिवस पर शहर के कूड़ा बिनने वालों को एक पहचान दे रहे है व उनके परिवारों को भोजन करवा रहे है। क्यों कि शहर की सफाई में उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता। ये लोग असंगठित हैं उनको एकत्र कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 45 लोगों को आमंत्रित किया गया है बाकी लोगों को बाद में पहचान पत्र दिए जायेगे साथ ही यह पहचान पत्र कीन संस्था के स्वच्छता कर्मियों को भी दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कूड़ा बिनने वालों का स्वयं सहायता समूह भी बनाया गया है। तथा वह इसमें करीब 17 हजार रूपये की बचत भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रिसिटी की ओर से उनके क्षेत्रों में जाकर उनका प्रशिक्षण भी किया गया है तथा उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेडिकल शिविर भी आयोजित किया गया व सभी की पूरी जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका पूरे उत्तराखंड की अकेली नगर पालिका होगी जिन्होंने कूडा बिनने वालों व स्वच्छता कर्मियों को पहचान पत्र दिए है जिससे उन्हें अलग पहचान मिली है। जो इनके लिए गर्व की बात है इससे आने वाले समय में राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ इने बच्चों व परिवारों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि कूडा बिनने वाले अधिकतर बिहार के है तथा उनके पास आधार कार्ड आदि सभी है। तथा पूरी मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कूड़ा बिनने का कार्य करते हैं। आने वाले समय में इनके लिए आवास की व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *