May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – विदाई समारोह को बनाया विशेष, मंगल गीत व ढोल दमौ की थाप पर छलकी आंखों के साथ किया विदा।

टिहरी/धनोल्टी : राजकीय इंटर कालेज बंगसील से सेवानृवित होने शिक्षक को क्षेत्रवासियों सहित स्कूल के छात्र, छात्राओं ने गमगीन माहौल व ढोल दमौ की थाप पर विदाई समारोह को यादगार बना दिया।


जौनपुर विकासखण्ड के राजकीय इंटर कालेज बंगसील में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता पद से अपनी सेवा का 34 वर्ष पूरा करके सेवानृवित हुये व्यवहार कुशल, मधुरभासी, शिक्षक रामसिंह के विदाई समारोह पर क्षेत्रसेवासियों ने अनोखी पहल की। उन्हांेने उनकी विदाई पर मंगल गीत व ढोल दमाऊ की थाप पर स्कूल की छात्र, छात्राओं के साथ कालेज के स्टॉफ व क्षेत्रीय लोगों ने शिक्षक राम सिंह को विदाई दी। अभिभावक चंदरसिंह रावत, समाज सेवी राजेन्द्र कोहली, प्रेम सिंह राणा, गजे सिंह राणा, दिलमणी गौड़, कविता गौड़, सरत सिंह पंवार, महिपाल सिंह राणा, सत्येसिंह राणा, आदि लोगों  ने बताया कि शिक्षक रामसिंह का सम्पूर्ण सेवाकाल जौनसार व जौनपुर क्षेत्र में रहा, जिसमे सबसे अधिक 14 वर्ष की सेवा बंगसील इंटर कालेज में दी है, अभिभावकों ने बताया कि वे मृदभाषी ,सरल स्वभाव के साथ ही बच्चों के प्रति सदैव गंभीर रहा करते थे, कालेज में वे हमेशा ही बड़ी जिम्मेदारी पूर्वक पठन पाठन के साथ ही छात्र, छात्राओं को कैरियर कॉउंसलिंग भी करवाते रहते थे। इन 14 वर्ष की सेवा में उन्होंने बंगसील इंटर में नौकरी का भाव नही रखा बल्कि अपने परिवार जैसी भावनाओं के साथ स्कूल के वातावरण को उच्च बनाये रखा। उनके निर्विवाद सेवानृवित होने पर अभिभावकों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुये उनकी लम्बी उम्र की कामना की। विदाई समारोह में उनके उच्च व्यवहारिकता की झलक हर एक व्यक्ति के आंखों से निकले आंसू साफ बयां कर रहे थे। व्यक्ति चाहे कोई भी हो कहीं का हो उसका चरित्र व व्यवहार सदैव पूज्यनीय होता है, इस मौके पर बड़ी तादात में क्षेत्रीय अभिभावकों के साथ कालेज का स्टॉप मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *