April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – उदिता स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई निबंध, कला व वाद विवाद प्रतियोगिता।

मसूरी : उदिता गैरा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज के सभागार में आयोजित छठवीं वाद विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मसूरी के इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 4 विद्यालयो से प्रत्येक वर्ग में हर विद्यालय के दो दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता अंग्रेजी  माध्यम में आयोजित की गई।
वाद विवाद, निबंध व कला प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। नगर स्तर पर प्रत्येक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। जिस हेतु आज के परिणाम बाद में देहरादून से घोषित होंगे। इस मौके पर ट्रस्ट की कार्यक्रम संयोजक अनिता अरोडा ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल हिंदी माध्यम के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों के लिए की जाती है। उन्होंने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता अंग्रजी में कराई जाती है ताकि हिंदी माध्यम के स्कूल में पढने वाले बच्चों में आत्मविश्वास भरा जा सके। इस मौके पर आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने कहा कि उदिता गैरा ट्रस्ट का यह सराहनीय प्रयास है कि हिन्दी मांध्यम के स्कूलों में डिवेड अंग्रेजी में करायी जाती है। जिससे छात्रों को प्रोत्साहित होने का अवसर मिलता है। हर प्रतियोगिता में चार विद्यालयों के दो दो प्रतिभागी भाग ले रहे है जिसका समापन जिला स्तर पर किया जायेगा। कार्यक्रम में मनीष गैरा ने कहा कि उदिता बेटी की याद में यह प्रतियोगिता पूरे जिले के हिंदी माध्यम के विद्यालयों में करवाई जाती है क्यो कि उसका मानना था कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अंग्रेजी सीख सकें। उन्होंने बताया कि यह छठवीं प्रतियोगिता है प्रतियोगता के शुरू होने पर  19 विद्यालयों से यह शुरू किया गया और कोविड से पहले इसमें जिले के 85 स्कूल जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही अब इसका विस्तार किया जा रहा है व जिला देहरादून के साथ ही इसमें अब हरिद्वार को भी जोड़ा जा रहा है। प्रतियोगिता समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, बैग व जलपान देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की संयोजक अनिता अरोरा, मनीष गैरा, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज तायल, विजय भट्ट, मासन्ती धनाई, रंजना पंवार, मयूश रावत, प्रदीप, संगीता बिष्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *