March 28, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – डॉ. सोनिया आनंद रावत ने दो सौ से अधिक असहायों को किए कंबल वितरित।

मसूरी : शहर के शहीद स्थल झूला घर पर गूंज संस्था की ओर से गरीब और असहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किये गये इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और जरूरतमंद लोग मौजूद रहे। संस्था की ओर से दो सौ से अधिक कंबल वितरित किए गये।


शहीद स्थल पर गूंज संस्था के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत ने नये साल की बधाई देते हुए कहा कि नये साल पर सोचा कि कुछ ऐसा किया जाय कि गरीबों व असहायों के चेहरे पर खुशी लाई जाय ऐसे में मसूरी में बढ़ती ठंड एवं पाले को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि नववर्ष पर लोगों को कंबल वितरित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का हिस्सा नहीं है न हीं राजनीति करनी है लेकिन अगर किसी गरीब के चेहरे पर खुशी आ जाय व उसको ठंड से बचाया जा सके इसी कड़ी में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब वर्ग संकल्प ले कि वह अपनी मेहनत के बल पर जिए व ऐसा कार्य करे कि किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। इस मौके पर उन्होंने नेताओं पर भी तंज कसे कि नेताओं को चुनाव के दौरान ही जनता की याद क्यों आती है। उन्होंने इन दिनों आने वाले नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा में इन दिनों गोदावरी थापली नजर  आ रही है। और वह मसूरी के विधायक से सवाल कर रही हैं कि उन्होंने मसूरी के लिए दस साल में क्या किया। लेकिन गणेश जोशी ने कुछ किया या नहीं यह तो वहीं बता पायेंगे लेकिन गोदावरी थापली यह बताये कि उन्होंने मसूरी के लिए या मसूरी की जनता के हित के लिए क्या किया वह बतायें। जब लोगों को उनकी आवश्यकता होती है तो वह उनके बीच में नहीं पहुंचती और अब चुनाव आये तो विधानसभा क्षेत्र में पांच साल बाद आने लगी। केवल चुनाव के दौरान ही जनता की याद आती है।

इस मौके पर पालिका सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, कुलदीप रौंछेला, आरती अग्रवाल, मनीषा खरोला, मातृशक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि, रजनी एकांत, राजश्री रावत, कामिल अली, उमेद कंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *