May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – एबीवीपी ने कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकों के सम्मान में संस्कृत महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण।

मसूरी : कारगिल विजय दिवस के अवसर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कारगिल में हुए शहीदों के सम्मान में श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय मसूरी के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विद्यालय प्रबंधन के संयुक्त तत्वधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्याल परिक्षेत्र में किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक वैभव तायल ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी को कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी हो सके कि किस तरह देश के सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में मुंह तोड़ जवाब देकर हराया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सैनिक बॉर्डर में रहकर देशवासियों की सुरक्षा करते हैं उसी तरीके से यह पेड़ पौधे हमारे आस पास रहकर पर्यावरण संरक्षण के साथ हमें प्राणवायु देकर जीवन की रक्षा करते हैं।

इस मौके पर प्रधानाचार्य बृजेश सयाना बताया कि आज यहां पर विद्यालय प्रांगण में कई प्रकार के पौधों का रोपण किया गया है और यह पौधारोपण सभी को प्रतिवर्ष करना चाहिए। क्योंकि यह वृक्ष बरसात में जो पानी सोखतें हैं गर्मियों में फल स्वरुप वहीं पानी हमें प्राप्त होता है और इसमें कई फलदार वृक्ष भी लगाए जा रहे हैं जो कि आने वाले समय में बड़े होकर हमें फल भी प्रदान करेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह एसडीएफ प्रमुख आशीष जोशी ने कहा कि परिषद ने कारगिल विजय दिवस व हरेला पखवाड़ा के तहत शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्याल परिक्षेत्र में वृक्षारोपण इसलिए किया गया कि यहां पढ़ने वाले छात्र इन पौधो की सुरक्षा करने के साथ ही इसकी देखभाल करेंगे ताकि ये पेड़ पनप सकें। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण में बांज, भंमोर, बांस, माल्टा आदि के पौधे रोपे गये। इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक वैभव तायल, प्रधानाचार्य बृजेश सयाना, मीनाक्षी, शकुंतला, गीता, प्रवीन बधानी, कपिल उनियाल, महेश तिवारी, चमन देई सहित छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *