मसूरी – सोमवार को 700 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन।
1 min readमसूरी : सोमवार को करीब 700 18+ वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि सोमवार को 700 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी 400 एमपीजी कॉलेज में, 200 राधा कृष्ण मंदिर में व 100 सिविल अस्पताल में लगाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को 65 लोगों की आरटी-पीसीआर की जांच की गई।
वहीँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वैक्सिनशन बढ़ाये जाने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। व कहा कि इस से मसूरी की जनता को सहूलियत और लाभ मिलेगा।