May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – भटटा फॉल में दो दिनों तक चला सफाई अभियान 158किलो सूखा कूड़ा किया एकत्र।

मसूरी : भट्टा फॉल पर्यटक स्थल पर दो दिवसीय मेगा सफाई अभियान पानी के टैंक से 20 फीट नीचे चलाया गया एवं समस्त क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गइर्। कार्यक्रम को सफल बनाने के क्रम में हिलदारी, नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन भट्टा फॉल मार्केट कमेटी एवं प्रधान क्यार कुली ग्राम पंचायत भट्टा के सदस्य मौजूद थे।
2 दिनों से चल रहे क्लीनअप ड्राइव के दौरान सालो पुराना रैपर कांच की बोतल एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को रस्सियों के माध्यम से ऊपर लाया गया। सफाई अभियान के दौरान 156 कटटों का इस्तेमाल हुआ व कुल 1538 किलो सुखा कूड़ा प्राप्त हुआ। कूड़े को प्रोसेसिंग के लिए ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर पर भेजा गया। हिलदारी द्वारा स्थानीय दुकानदारों को बताया गया कि अपने क्षेत्रों पर निगरानी रखें साथ ही पर्यटक को भी बोले कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें।

नगर पालिका परिषद मसूरी से सेनेटरी इंस्पेक्टर विरेंद्र बिष्ट एवं किरण राणा साथ सफाई कर्मी, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, किरण, बबीता, लीला एवं दीपक, कीन से अमरीन, अजीत, कमल बिष्ट एवं पर्यावरण मित्र, भट्टा फॉल मार्केट कमेटी से बिलू एवं स्थानीय दुकानदारों ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *