April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

पर्वतारोही सविता कशंवाल का नगर पालिका सभागर में गर्मजोशी से हुआ स्वागत।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : विश्व की सर्वोच्च चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर 12 मई 2022 को प्रातः 9 बजे सफल आरोहण कर न केवल अपनी माता कमलेश्वरी देवी, पिता राधेश्याम कंसवाल का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने गॉव, क्षेत्र, जनपद- उत्तरकाशी एवं राज्य उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है। सविता ने मात्र 16 दिन के अन्तराल में 28 मई 2022 को प्रात 7 बजे दुनिया की | सबसे पाँचवी चोटी पर सफल आरोहण कर पर्वतारोहण के क्षेत्र में भारत की पहली महिला बनकर इतिहास बनाया। पर्वतारोहण के क्षेत्र में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल व पालिका सभासदों ने पालिका सभागार में सविता कांशवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। वही पालिका अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सविता कंसवाल जैसी बेटियां ही समाज मे बेटा ओर बेटी के भेद को कम करती है। जिससे समाज मे एक सकारात्मक भवना बेटियों के प्रति जागृत होती है। वहीं उन्होंने सविता कांशवाल को राज्य का नाम बढ़ाने में दिए योगदान को जनपद के लिए महत्वपूर्ण बताया। जब 14 वर्ष की उम्र में सन् 2017 में राजकीय इण्टर कालेज में अध्ययनरत थी, तब पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा दस दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स संचालित किया था।

सविता अपनी तीनो बहिनो में से सबसे छोटी है, वर्ष 2013 से 2016 में एन० आई० एम० उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया तथा 2016 से गेस्ट इन्स्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत है। सविता इससे पूर्व हनुमान टिब्बा-5330 मी. लावूने

6119 मीलू मांउट, त्रिशूल 1120 मी०, तथा मांउट लोथसे- 8486 मीटर पर भी सफलतापूर्वक आरोहण किया है।

वही इस मौके पर पालिका सभासद महावीर चौहान देवराज बिष्ट, गोविंद गुसाईं, बुद्धि सिंह राणा अजीत गुसाईं मनोज शाह, कविता जोगेला, गीता रावत, ऊषा चौहान, सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *