April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – हेल्थवेलनेस केयर सेंटर का किया उदघाटन।

मसूरी : नगर पालिका एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के संयुक्त संचालन से चलाये जाने वाले बार्लोगंज हेल्थवेलनेस केयर सेंटर का उदघाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुनील सेनन ने किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इससे बार्लोगंज क्षेत्र की जनता सहित शहर वासियों को लाभ मिलेगा। वहीं जन औषधि केंद्र से सस्ती दवायें उपलब्ध होंगी।


बार्लोगंज हेल्थ वेलनेस केयर सेंटर के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डा. सुनील सेनन ने कहा कि बार्लोगंज सहित मसूरी में पहले नगर पालिका ही स्वास्थ्य व शिक्षा देखती थी लेकिन बाद में यह विभागों में मर्ज हो गया। लेकिन उसके बाद जनता को इन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाया। हालाकि बार्लोगंज में डा. आरएस बिष्ट ने वर्षों तक सेवा की। अब इसके खुलने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि सीनियर सिटीजन संस्था के माध्यम से बार्लोगंज में वेलनेस सेंटर खोला गया है जिसमें रोगों की जांच उपचार सहित जन औषधि केंद्र के साथ ही यहां पर जिम, योगा सेंटर व ध्यान केंद्र सहित बच्चों के लिए पार्क बनाया जायेगा। मन स्वस्थ्य रहेगा तो मनुष्य स्वयं स्वस्थ्य रहेगा। उन्होंने कहा कि इसका लाभ यहां के लोगों के साथ ही आसपास के लोगों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। वहीं यहां पर शीघ्र ही पैथोलॉजी लैब भी खोली जा रही है। इस चिकित्सालय में डा. स्नेहा पंवार मुख्य चिकित्साधिकारी रहेंगी वहीं इसके साथ ही दंत रोग चिकित्सक डा. शिल्पी रावत अपना योगदान दंेगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव एनके साहनी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समिति लगातार शहर में जन औषधि केंद्र खोल रही है इससे पूर्व सिविल अस्पताल व राजकीय सेंटमेंरी चिकित्सालय में खोला गया है वहीं फीजियोथेरेपी सेंटर एक किताबघर एवं कुलडी में खोला गया है व बार्लोगंज में भी खोला जायेगा। संचालन दीपक ने किया व धन्यवाद सभासद सरिता कोहली ने किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ नागरिक समिति के अष्ध्यक्ष एएस खुल्लर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जीएस मनचंदा, जीके गुप्ता, केके बैरी, सुरेंद्र लाल, क्रिस्टो, सभसाद मदन मोहन शर्मा, जय कुमार गुप्ता, संदीप साहनी, स्मृति हरि, धीरज भाटिया, बलवंत रावत, रफीक अहमद, महिमा नंद, पूरण जुयाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *