October 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

मोरी बाजार बदहाल, जल भराव ने खोली लोक निर्माण विभाग की पोल।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं मोरी के मुख्य बाजार की स्थिति दयनिय हो गयी है, जहां बाजार की मुख्य सड़के किचड़ और जल भराव में तबदील हो गयी हैं बतादें कि यह सड़के लोक निर्माण विभाग की हैं और विभाग कभी इनकी सुध नहीं लेता है। यहां से आय दिन सेकडो़ पर्यटक हरकीदून, हनोल और हिमांचल की तरफ गुजरतें हैं लेकिन स्थिति अभी बदहाल है।
समाज सेवी सोबत राणा बताया कि मोरी क्षेत्र के अधिकतर नेता शासन स्तर पर अपनी गहरी पकड़ रखतें हैं लेकिन स्थिति वहां की यह है तो क्या समझा जाये?
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला विधानसभा की ये तस्वीरें मोरी मुख्य बाजार की जिसके हाल बहुत खराब लगते है। ये वही मोरी है जिसके आधे से ज्यादा नेताओ के सीधे सम्बद्ध सचिवालय से है। ये वही मोरी है जहाँ का पता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने नाम के साथ लिखते है।। ये वही मोरी बाजार है जहाँ पुलिया व पुल निर्माण के नाम पर लाखों करोड़ों का पैसा आता है।
ये वही मोरी बाजार है जहाँ से 4 जिला पंचायत सदस्य,30 से ज्यादा क्षेत्र पंचायत, ओर 50 से ज्यादा प्रधान निर्वाचित होते है।।
ये वही मोरी बाज़ार है जहाँ सतलुज जल विधुत परियोजना डैम का निर्माण करवा रही है, ओर क्षेत्र सुधार, जीवन शैली सुधार के नाम पर करोड़ो अरबो रुपए स्वहा किये जा रहे है।।लेकिन बीच बाज़ार में वर्षो से आने वाले इस खाले के लिए किसी के पास कोई पैसा नही है।
सड़को में गड्ढे है, कीचड़ है खतरा है सब कुछ है। ओर नेता उत्तरकाशी ओर देहरादून में है।।
चुनाव आएंगे नेता आएंगे। जनता इतने में खुश है।
अब कौन लेगा सुध कोई नहीं जानता यह स्थिति भगवान भरोसे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed