April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

स्वच्छता कर्मियों की डिजिटल मॉनीटिरिंग के लिए किये मोबाइल फोन वितरित।

मसूरी : हिलदारी की ओर से स्वच्छता कर्मियों को पालिका माउंट रोज के प्रांगण में कचरा प्रबंधन की डिजिटल मॉनिरिटिंग रखने के लिए मोबाइल फोन वितरित किए गये। इस मौके पर हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को मोबाइल फोन देने से शहर को स्वच्छ रखने में लाभ होगा।


माउंट रोज में नेस्ले इंडिया द्वारा समर्थित स्त्री मुक्ति संगठन, द्वारा क्रियान्वित तथा नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन रीसिटी द्वारा संचालित हिलदारी अभियान के तहत मसूरी में कचरे के डोर टू डोर कलेक्शन की डिजिटल मॉनीटिरिंग करने हेतु स्वच्छता कर्मियों को मोबाइल वितरित किए गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 11 के सभासद कुलदीप रौंछेला ने स्वच्छता कर्मियों को मोबाइल वितरित किए व कहा कि मोबाइल मिलने से स्वच्छता कर्मियों को लाभ मिलेगा वहीं शहर की सफाई और अच्छे तरीके से हो पायेगी व कर्मचारियों पर नजर रखी जा सकेगी। कार्यक्रम में हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को पहले चरण में वार्ड नंबर 11 व 12 के सफाई कर्मकार मीरा, सजना, व ममता को मोबाइल दिए गये। उन्होंने बताया कि हिलदारी अभियान के तहत डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की डिजिटल मॉनिरिटिंग रखी जायेगी इसके लिए र्वाउ नंबर 11 व 12 में 482 घरों पर क्यूआर कोड  लगाया गया है। जिससे स्वच्छता कर्मियों पर नजर रखी जायेगी व इससे अब शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। वहीं आने वाले समय में सभी वार्डों में स्टील की क्यूआर कोड प्लेट लगायी जायेगी व उस क्षेत्र में कार्य रत स्वच्छता कर्मियों को भी मोबाइल वितरित किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *