कोरोना कफ्र्यू के दौरान बाजार रहे बंद, केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली।
मसूरी : शासन – प्रशासन के आदेश पर कोरोना कफ्र्यू के दौरान पहाड़ों की रानी मसूरी में केवल आवश्यक वस्तुओं (परचून, दूध सब्जी, मांस, दवाई) की दुकानें खुली रही।
कोरोना कफ्र्यू लगाये जाने पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि देश और प्रदेश में लगातार बढते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन ने कोरोना कफ्र्यू लगाया है जिसके तहत मसूरी पूरी तरह बंद है केवल आवश्यक वस्तुओं, दूध, राशन, दवाई, मीट मछली, आदि की दुकानें खुली है जो कि करीब सात प्रतिशत है वहीं सभी दुकानें बंद हैं। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है, व्यापारियों की कमर टूट चुकी है गत वर्ष भी दुकाने बंद रही उसके बाद भी सरकार की ओर से कोई राहन नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि कपड़े जूतें, अन्य गिफ्ट, सैलून,हैल्थ क्लब, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर आदि की दुकानें बंद है जो दुकानें खुली है वह आवश्यक वस्तुओं में आता है लेकिन सरकार से मांग करते हैं कि व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के दौरान हो रहे नुकसान के लिए सहायता देनी चाहिए। व्यापारी अनिल गोयल का कहना है कि कोविड कफ्र्यू के कोई मायने नहीं है सारी दुकाने दूध, सब्जी, राशन आदि की खुली हैं, पूरा बाजार खुला लग रहा है केवल बर्तन, जूते कपड़े की दुकाने बंद है, ऐसे में कोरोना की चेन कैसे टूटेगी क्यों कि जिन दुकानों में भीड़ होती है वह खुली हैं और जिनमें भीड़ नहीं होती वह बंद करवा दी गई हैं। यह गलत है और समझ से बाहर है। व्यापारी सुनील पंवार का कहना है कि कोविड कफ्र्यू जनता के साथ मजाक है ऐसे में कोरोना की चेन कैसे टूटेगी जब सभी दुकानें खुली है, लोगों की आवाजाही जारी है कोविड कफ्र्यू में तो पूरा बंद होना चाहिए था ताकि कोई आ जा न सके तभी चेन टूटेगी। वहीं उत्तराखंड मे भी कोरोना बढ़ रहा है डेथ रेट भी बहुत बढ़ गया है ऐसे में जब दुकानें खुली है आवाजाही हो रही है चेन कैसे टूटेगी। पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रिकेेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि कोरोना प्रदेश देश नहीं पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है इसके लिए सरकारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए व लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। उहोंने मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वह गाइड लाइन का पालन करें। क्यों कि जितनी अधिक टेस्टिंग बढेगी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी। कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन से जो गाइड लाइन आयी है उसका पूरी तरह पालन किया जा रहा है केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड कर सभी दुकानें बंद है जो लोग बिना कारण सड़कों पर घूम रहे है उन्हें समझाकर घरों की ओर भेजा जा रहा है साथ ही जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना है व सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।