सभासद पुष्पा पडियार ने अधिशासी अभियंता को छावनी क्षेत्र में हो रही पानी की किल्लत से अवगत कराया।
कपिल मलिक
मसूरी : छावनी क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। छावनी सभासद पुष्पा पडियार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गढवाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके सैनी से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की व क्षेत्र में गत लंबे समय से चल रही पानी की कमी के बारे मे अवगत कराया। इस पर अधिशासी अभियंता एस.के सैनी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही छावनी क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जायेगा व क्षेत्र में डेढ़ घंटा पानी उपलब्ध कराया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व सभासद नरेंद्र पडियार, रमेश चंद्र, नीरू भोटिया, डैनी जेम्स, सरिना डैनी, मंजू जेम्स आदि मौजूद रहे।