युवती ने सडक से गहरी खाई में लगाई छलांग हुई घायल।
मसूरी : मसूरी देहरादून मोटर मार्ग पर ग्लोगी पॉवर हाउस के समीप एक युवती ने सडक से गहरी खाई में छलांग लगा दी। जिसमे युवती घायल हो गई। पुलिस ने घायल युवती को स्थानीय लोगों की मदद से खडड से निकाल कर 108 के माध्यम से हायर सेंन्टर देहरादून उपचार के लिये भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी बालाहिसार निवासी एक 17वर्षीय युवती ने मसूरी देहरादून मोटर मार्ग पर ग्लोगी पॉवर हाउस के समीप गहरी खाई में छॅलाग लगा दी जिससे वह गंम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी पर कोतवाल विद्या भूषण नेगी मौके पर पंहुचे और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से बाहर निकाला जिसको पुलिस ने 108 के माध्यम से देहरादून हायर सेंन्टर उपचार के लिये भेज दिया है युवती की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालाँकि युवती के आत्मघाती कदम के पीछे का राज जानने के लिये पुलिस जांच की बात कर रही है।