तेल से भरे टैंकर के हुए ब्रेक फेल, बड़ी दुर्घटना टली।
मसूरी : लाइब्रेरी बस स्टैण्ड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जब एक तेल का टैंकर ब्रेक फेल होने पर खड़ी जीप से टकरा गया। लेकिन न ही जीप में कोई मौजूद था और न ही टैंकर का तेल गिरा न आग लगी। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
प्रातः पेट्रोल से भरा एक टैंकर कैम्पटी की ओर जा रहा था कि लाइब्रेरी बस स्टैण्ड के समीप टैंकर संख्या यूके 07 सीसी 7777 का ब्रेक फेल हो गया व टैंकर तेजी से पीछे की ओर गया जिस पर चालक ने टैंकर को पहाड़ की ओर मोड़ दिया जहां एक जीप संख्या यूके07 सीबी 7107 खड़ी थी जिस पर जोर से टैंकर टकरा गया। व जीप पहाड़ पर टकरा गई। लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर जीप में कोई सवार होता या प्रेट्रोल के टैंकर में आग लगती तो बड़े धमाके के साथ बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।