April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

वीक एंड पर जाम से पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिक परेशान।

मसूरी : वीक एंड पर पहाड़ों की रानी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से हर ओर जाम की स्थिति बनी हुई है। मसूरी देहरादून मार्ग पर लाइब्रेरी से जेपी बैड तक करीब तीन से चार किमी का जाम लगा रहा। वहीं अन्य मार्गों पर भी यही स्थिति बनी रही जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों सीजन पीक पर चल रहा है। लेकिन वीक एंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होने के कारण पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा। सबसे अधिक जाम लाइब्रेरी से किंक्रेग होते हुए जेपी बैंड तक लगा रहा वहीं मसूरी झील के पास भी जाम लग जाने के कारण पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं इसक साथ ही मोती लाल नेहरू मार्ग, शहीद भगत सिंह चौक, मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड, लाइब्रेरी से कैंपटी रोड सहित मालरोड व मलिंगार रोड पर जाम लगे रहने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालात यह थे कि पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिला व उन्हें भी जाम के बीच में खडे होने पर मजबूर होना पड़ा। पर्यटन नगरी मेें जाम लगने का प्रमुख कारण पुलिस व प्रशासन की नाकाम व्यवस्था है। पुलिस की कमी के कारण जाम की स्थिति बनती है। यहीं नहीं कई बार तो वाहनों के गलत खड़े होने, व अवैध रूप से वाहन पार्क करने व अनचाही जगहों पर वाहनों को मोड़ने के कारण जाम लग जाता है। जिससे सभी को परेशान होना पड़ता है।