May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

नफरत छोड़ो संविधान बचाओ पर अंबेडकर चौक से शहीद स्थल तक यात्रा निकाली गई।

मसूरी : सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की भूमिका पर तीन दिवसीय शिविर के समापन पर मालरोड स्थित अंबेडकर चौक से शहीद स्थल तक रैली निकाली गई। जिसमें देश में नफरत की दीवार को तोड़ने का संकल्प लिया गया।
रैली में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि आज पूरे देश में नफरत व घृणा की जो बयार चली है उसके विरोध में पूरे देश में विभिन्न समूह भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं जिसके तहत यहां भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक डा. सुनीलम आये हैं। देश में दलितो पर अत्याचार बढे हैं, मसूरी, अल्मोड़ा में दलितों की हत्या के मामले नहीं सुलझे, उत्तरकाशी में नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया, अंकिता भंडारी हत्याकांड हो उनके हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार महिलाओं व दलितों पर अत्याचार पर विफल रही है। इसी लिए यह मार्च निकाला जा रहा है। देश में जो नफरत व घृणा की दीवार संघ फैला रहा है। पीडित परिवारों को न्याय दिया जाय। उन्होंने कहा कि देश के ताने बाने को तोड़ने के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है भारत के संविधान को बचाने के लिए मार्च निकाला जा रहा है। इस मौके पर डा. सुनीलम ने कहा कि नफरत छोड़ो संविधान बचाओ यात्रा अभियान पूरे देश में 9 अगस्त से पूरे देश में चलाया जा रहा है। हर जिले में 75 किमी की यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो 30 जनवरी को गांधी जी के शहादत दिवस पर दिल्ली में मार्च निकाला जायेगा। यहां पर अल्मोडा, उत्तरकाशी से यात्राएं आयी तथा महिलाओं व दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ न्याय की मंांग कर रहे हैं। समाज में नफरत के चलते महिलाओ व दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। यह बंद होना चाहिए हम देश से नफरत समाप्त करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। देश को मजबूत करना चाहते हैं। देश में अहम मुददे रोजगार, मंहगाई है उस पर ध्यान नहीं दे रहे। कभी धर्म के आधार पर कभी किसी अन्य मामले को उठा कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करना चाहते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि जबर सिंह वर्मा, राजीव अग्रवाल, अरंविद सोनकर, निरंजन कुमार, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *