विधायक जोशी ने महाशिवरात्रि के अवस पर श्रद्धालुओं को जूस वितरित किया।
देहरादून : महाशिवरात्रि के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के कैनाल रोड़ बारीघाट स्थित शिव मंदिर में शिवभक्तों को जूस वितरित किया।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जूस वितरण कार्यक्रम को निराश्रित कल्याण समिति एवं डाबर इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया था। विधायक गणेश जोशी ने बताया कि दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं को जूस वितरित किया गया। विधायक जोशी ने सभी भक्तजनों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बधाई दी।
इस अवसर पर पार्षद कमल थापा, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, अजय राणा, उमा, संजय थपलियाल, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।