पुलिस शहीद झंडा दिवस के अंतर्गत शहीद स्थल पर आईटीबीपी ने बैंड वादन किया।
मसूरी : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने पुलिस शहीद झंडा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मालरोड स्थित शहीद स्थल पर बल का बैंड वादन किया जिसमें बल के बैंड वादकों ने अपनी मनोहारी धुनों से स्थानीय लोगों सहित पर्यटको को आकर्षित किया।
शहीद स्थल मालरोड पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के तत्वाधान में बल की बैंड यूनिट ने पुलिस शहीद झंडा दिवस कार्यक्रम के तहत बैंड वादन किया। इस मौके पर बल के ब्रास बैंड वादकों ने एक से बढकर एक मधुर धुनें प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न गानों की धुने प्रस्तुत की व स्रोताओं का दिल जीत लिया। मौजूद लोगों ने बल की बैंड यूनिट का तालियां बजाकर स्वागत किया। शहीद स्थल पर बैंड वादन के दौरान वहां बैंड की धुन सुनने आने वालों को कोरोना महामारी की गाइड लाइन के तहत बैठाया गया व उससे पहले उनका तापमान लिया व सेनेटाइजर से हाथ साफ करने की कार्रवाई भी की। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद अकादमी के कमांडेट ने बताया कि पुलिस शहीद झंडा दिवस पर पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर एकता दिवस तक चलेगा। इसी के तहत मालरोड पर बैंड वादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशन में पूरे देश के अंदर पुलिस शहीद झंडा दिवस मनाया जा रहा है और सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।