हिल स्टेशन मसूरी में अवैध निर्माण जोरों पर, जिम्मेदार विभाग नही ले रहा है सुध।
देहरादून : मौसम के करवट बदलते ही मसूरी में अवैध निर्माण की बाढ सी आ गई है माॅलरोड से लेकर शहर के ईर्दगिर्द बजरी ईट के ढेर साफ बयाॅ कर रहे है कि बर्फ आम लोगो के लिये भले ही सर दर्द बना हो लेकिन अवैध निर्माणकारियों के लिये सौगात लेकर आया है। पहाडों की रानी मसूरी में आये दिन अवैध निर्माण जोरों पर है। पुराने टिहरी बस स्टैंड से लेकर माॅल रोड और कैम्पटी रोड के ईर्दगिर्द धडल्ले से निर्माण कार्य जारी है जिससे जिम्मेदार विभाग बेखबर है। मौसम के करवट बदलते ही अवैध निर्माणकारियों की रूपरेखा कार्य को पूरा करने की ओर बढ जाती है। विगत दिनों से मसूरी में जहाॅ भारी बर्फ लोगों के लिये जी का जंजाल बना हुआ है वहीें अवैध निर्माणकारी अंन्दर खाने काम करवाने पर जुटे हुये है। शहर के कई स्थानों पर बजरी, ईट के ढेर लगे पडे है। जो साफ बयाँ करते है कि आये दिन मसूरी में अवैध निर्माण जोरों पर है।
बतादें कि मसूरी में जिस प्रकार से अवैध निर्माणकारियों के हौसले बुलंद है इसके पीछे जिम्मेदार विभाग की नजर अंदाजी सबसे बडा कारक है।