जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों को इसलिए करवाया ऑनलाइन!
हल्द्वानी : बेस चिकित्सालय से निजी अस्पतालों को गम्भीर मरीजों को रैफर करने की व्यवस्था को जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा ऑनलाइन किया गया है। इस व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल मे अधिग्रहित किये गये सभी 6 चिकित्सालयों की महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ ही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं तथा स्टाफ की जानकारी पोर्टल पर नोडल अधिकारियों द्वारा अपलोड की जायेंगी। सोमवार की देर सांय जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी तथा नोडल अधिकारियों के समक्ष पोर्टल का प्रदर्शन कर जानकारियां दी गई। पोर्टल का निर्माण बेस चिकित्सालय की कन्सलटैंट डा0 विनीता साह के निर्देशन मे किया गया है।
बैठक मे उपस्थित नोडल अधिकारियों तथा चिकित्साधिकारियों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक बीपीएल, एपीएल तथा आयुष्मान योजनाओं से आच्छादित गरीब मरीजों का इलाज बेस चिकित्साल मे ही किया जाए, अन्यथा एवं गम्भीर मरीजों की बीमारी की स्थिति मे ही मरीजों को नियमानुसार अधिग्रहित चिकित्सालयों को रैफर किया जाए। रैफर होने वाले मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी नोडल अधिकारी समन्वयक के रूप मे कार्य करें। उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालयों की सभी सूचनायें पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी,मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिचाई तरूण बंसल, जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिह दरम्वाल, अधिशासी अभियन्ता आरइएस विनीत कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नरेन्द्र सिह गुंज्याल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी मीरा हृयांकी तथा एपीडी संगीता आर्य मौजूद रहे।