बारिश होने से जन जीवन प्रभावित।
मसूरी : पहाड़ों की रानी में रात भर से बारिश होने के कारण एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है व लोगों को गर्म कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा। बारिश होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पहाड़ों की रानी मसूरी में मध्य रात्रि से मूसलाधार बारिश हुई व दोपहर तक रूक रूक कर बारिश होती रही जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश होने से एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ जाने से लोगों को गर्म कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा। लोगों का कहना है कि इस बार मसूरी में इस मौसम में लगातार बारिश होने से अभी तक ठंड बनी हुई है। बारिश होने के कारण भी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा व प्रशासन के दुकान खोलने के निर्देश के बाद भी लोगों ने दुकानें नही खोली व जो खोली भी थी उनमें अधिकतर दुकाने दोपहर बाद बंद हो गई। मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।