April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

देश भर में पांच लाख पौधे रोपने का शुभारंभ ग्राम चामासारी से।

1 min read

मसूरी : विश्व पर्यावरण दिवस पर इस मानसून सत्र में देश पांच लाख फलदार पौधों के रोपण का मसूरी से सटे रायपुर ब्लाक के चामासारी गांव से अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था वन ट्री प्लांटेशन, सामाजिक उ़द्यम सस्टनेबल ग्रीन इनिशिएटिव ने शुभारंभ किया।

चामासारी गांव में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित पौधा रोपण की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक राज मोहन ने बताया कि अधिक से अधिक पौधे रोपने से ग्रामीणों को जैविक खाद और कीट नाशक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लगाये गये पौधों के पोषण में एक साल तक संस्था मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कोविड -19 ने हम पर जो कहर ढाया है उसके बावजूद, विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के लिए योजनाबद्ध तरीके से शुरू की गई पहल एक सकारात्मक छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। विश्व पर्यावरण दिवस अमेरिका की स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से, पूरे भारत में अपनी प्लांटिंग ड्राइव शुरू करेगा। इस मानसून के मौसम में भारत के कई हिस्सों में कुल 500,000 फलदार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड कें सकलाना रेंज के पांच गाँव ओडिशा के पुरी जिले में तीन गांव, महाराष्ट्र में खोपोली क्षेत्र में एक गाँव, और दिल्ली-एनसीआर में पाँच स्थानों में फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दो वर्षों में ये पेड़ 2500 टन कार्बन का संचय करेंगे, और ग्रामीणों को फल और चारा पत्तियां प्रदान करेंगे। पेड़ के पौधों में अमरूद, नींबू, अनार, गूसे, कटहल और आम शामिल होंगे। इस कोरोना संक्रमण के कठिन समय में हमें एक बेहतर, स्वच्छ, सुरक्षित भविष्य की दिशा में काम करते रहने की जरूरत है,। उन्होंने जोर दिया कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए साफ पर्यावरण एवं आसपास पेड़ पौधों के होने से लाभ होगा। संस्थ के संस्थापक राज मोहन ने कहा, अधिक से अधिक पौधे पेड़ बने और और इसका लाभ ग्रामीणों सहित सभी को मिले इस दिशा में संस्था पूरा सहयोग करेगी। संस्था का उद्देश्य भूख, गरीबी और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए ज्यादातर फलों के पेड़ लगाने का है। संस्था सामुदायिक भूमि, सीमांत किसानों के घरों, सरकारी स्कूलों और परिसरों, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों आदि में एक-तीन साल के लिए फल के पेड़ के पौधे वितरित करता है, उनका रख-रखाव करता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं चामासारी के नरेंद्र मेलवान ने संस्था का आभार व्यक्त किया व कहा कि पूरे देश में जहां पांच लाख पौधे लगेंगे इससे पूरे देश के पर्यावरण संरक्षण पर अच्छा प्रभाव पडे़गा व विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जाने वाले फलदार पेड़ ग्रामीणों की आर्थिकी में योगदान देने के साथ ही जंगली जानवरों से खेतों को होने वाली हानि से बचायेंगे। इस मौके पर प्रेरणा रतूड़ी, दुर्गेश रतूड़ी, आशीष मेलवान सहित संस्था के सदस्य व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *