आदित्य पडियार पुनः एबीवीपी के नगर मंत्री चुने गये।
1 min readमसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी की बैठक में विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण की देखरेख में नई नगर कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें नगर मंत्री पद पर पुनः आदित्य पड़ियार नियुक्त किए गए।
गांधी निवास सोसायटी सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण व जिला सहसंयोजक श्रृषभ रावत ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें नगर उपाध्यक्ष पद पर अमित पंवार, अशुतोश कोठारी, रोहित रावत, व मनीष रावत बनाये गए, नगर सह-मंत्री पद पर मूनकला शाही, काजल नेगी, उमेद चंद कुमाई, व आशीष बनाये गए, नगर मीडिया प्रमुख पद पर अमन रावत, प्रीतम को चुना गया। सोशल मीडिया प्रमुख के पद पर आशीष पुंडीर, शिखर पाल एवम प्रशांत भंडारी नियुक्त किए गये। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण ने कहा कि एबीवीपी देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो पढ़ाई के साथ ही छात्र हितों के लिए कार्य करता है व सामाजिक क्षेत्र में भी अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारणी का गठन काफी पहले होना चाहिए था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं हो सके। नगर मंत्री चुने जाने पर आदित्य पडियार ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि जिस उम्मीद से नगर मंत्री पद पर चुना गया वह उसकी गरिमा बनाये रखते हुए छात्र हित में कार्य करेगें। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र रावत, आशीष जोशी, हिमांशु खारोला, सचिन पंवार, कनिष्क गुनसोला, मनीष जोशी, देवांश सहित एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।