विधायक जोशी ने अस्पताल जाकर घायलों का जाना हाल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन।
देहरादून : मसूरी के निकट भट्टा गांव में एक महिला घास के लिए खेत में गई थी, जहां पर वह गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर गांव के दो युवक उसकी खोजबीन के लिए निकले किंतु किसी कारणवस वह दोनों भी खाई में गिर गए। स्थानीय नागरिक राकेश रावत ने मसूरी विधायक गणेश जोशी को दूरभाष पर घटना के सम्बंध में अवगत कराया। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया, डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। वही दोनों घायल युवकों का इलाज देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा है
मृत महिला का नाम मीनू जदवान है एवं घायल युवकों का नाम नीरज थापली एवं राकेश बडोनी है।
स्थानीय नागरिक राकेश रावत द्वारा सूचना दिए जाने के तुरंत बाद विधायक जोशी ने स्वयं अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।