May 10, 2024

News India Group

Daily News Of India

जिला मानीटरिंग समिति ने कोविड सेटंर का किया स्थलीय निरिक्षण।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला माॅनीटरिंग समिति उत्तरकाशी द्वारा कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा कोविड मरीजों का हालचाल भी जाना।

इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,आमंत्रित सदस्य हरेन्द्र कुमार यादव, (मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा नामित),आनन्द सिंह पंवार,अध्यक्ष, बार एशोसियेशन द्वारा कोविड अस्पताल गढ़वाल मण्डल विकास निगम व कोविड केयर सेन्टर सत्यम टूरिस्ट काम्प्लेक्स का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों से वार्ता की गयी वार्ता के क्रम में भर्ती मरीज सोमेश बिजल्वाण, प्रेम लाल बिजल्वाण, यशवन्त सिंह, जितेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम कोविड चिकित्सालय में तैनात डाॅक्टरों एवं मेडिकल स्टाॅफ द्वारा उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा जानकारियों के साथ-साथ आवश्यक दवाईयाॅं एवं जाचें भी की गयी। बताया गया कि आज स्वस्थ होकर अपने निवास स्थान के लिये डिस्चार्ज हो रहे हैं। गढ़वाल मण्डल विकास निगम कोविड चिक्त्सिायल में मरीजों हेतु बनाया जा रहा भोजन उच्च गुणवत्ता का है l सही समय पर डाईट के अनुसार भोजन प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार सत्यम टूरिस्ट काम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 16 कोविड मरीज भर्ती किये गये हैं l जिसमें से दलवीर सिंह एवं कु0 कल्पना से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वार्ता की गयी, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड केयर सेंटर में बनाया जा रहा भोजन उच्च गुणवत्ता का है और सही समय पर डाईट के अनुसार भोजन प्रदान किया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मुख्यालय मेें गढवाल मण्डल विकास निगम लि0 को कोविड चिकित्सालय के रूप में तैयार किया गया है l जिसमें मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है। वर्तमान में गढवाल मण्डल विकास निगम लि0 में 90 बैड तथा सत्यम टूरिस्ट काॅम्पलेक्स में 80 बैड की व्यवस्था की गयी है। जिसमें से गढवाल मण्डल विकास निगम लि. कोविड चिकित्सालय में 40 बैड ऑक्सीजन तथा 50 बैड सामान्य हैं। इसके अतिरिक्त गढ़वाल मण्डल विकास निगम कोविड चिकित्सालय में 25 आक्सीजन कंस्ट्रेटर एवं 15 आक्सीजन सिलेंडर आपातकालीन स्थिति हेतु रखे गये हैं। साथ ही निर्मित कोविड केयर सेंटर में बायो मेडिकल वेस्ट तथा अन्य प्रकार के कूड़े हेतु उचित व्यवस्थायें की गयी हैं। नियमित रूप से प्रत्येक दिन उक्त कूड़े का निस्तारण कोविड केयर सेंटरों एवं कोविड चिकित्सालयों से किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी, गढवाल मण्डल विकास निगम लि0, डा0 विनोद रावत द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशासन द्वारा उक्त निर्मित चिकित्सालय में 07 डाॅक्टर, 06 फार्मासिस्ट, 07 स्टाॅफ नर्स, 09 वार्ड ब्याय के साथ-साथ 02 कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की गयी हैं l जो कि 24 x7 की तर्ज पर चिकित्सालय में कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *