कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कोविड सेंटर को दिए 15 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, ब्लाॅक प्रमुख ने जताया आभार।
1 min readटिहरी/नरेंद्रनगर/ऋषिकेश : खाड़ी सीएचसी में बने कोविड सेंटर के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संपर्क एवं अथक प्रयासों से 15 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर समेत अन्य आवश्यक सामग्रियां दी हैं। इस पर ब्लाॅक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देशन में खाड़ी सीएचसी में 80 बेडों का कोविड सेंटर अतिशीघ्र बनकर तैयार हो चुका है, इसमें 18 कंस्ट्रेटर मौजूद हैं। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री की ओर से कोविड सेंटर को 15 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 100 बेड, 100 तकिया, 100 कंबल, 100 चादर, 100 इलैक्ट्रिक कैटल और 100 स्टूल अलग से दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की जनहित नीतियों के यह कार्य संभव हो पाया है। कैबिनेट मंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्होंने बताया कि कहा कि इस कोविड सेंटर में टिहरी जनपद के ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सकेगा।