May 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

तेज बरसात से शुरीधार गांव मे ढही दिवाल 2 आवासिय भवनो को खतरा।

सुनील सजवाण

टिहरी/धनोल्टी : एक तो कोरोना का संकट और उपर से हर दिन हो रही बारिश ने जंहा जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वंही 2 व 3 मई 2020 को हुई तेज बारिश व औलावृष्टी ने कृषको की फसल को तबाह तो किया साथ ही विकास खण्ड जौनपुर के ग्राम पंचायत मे शुरीधार गांव मे दिनांक 3 मई को रात्री के समय हुई तेज बरसात के बाद गांव के प्रवीन राणा पुत्र रामचन्द्र व सुरेन्द्र पुत्र स्व० दयाराम के आवासिय भवन के आगे बनी दिवार ढह गई आवासिय भवनो को खतरा देख कर दोनो परिवार रात्री के समय वंहा से दुसरी जगह पर चले गए।
लगातार हो रही बरसात व मकान के आगे लगी सुरक्षा दिवारो के ढह जाने से भवनो के क्षति होने का खतरा बढ गया है।
ग्रामीणो व पीडित परिवार ने इस कोरोना संकट काल व लगातार हो रही तेज बारिश से आवासिय भवन के खतरे की जद में आने व साथ ही हुई क्षती पर सिर्घ कार्यवाही की मांग शाशन व प्रशाशन से की हैै।
गांव के विनोद राणा ने इसकी सुचना दुरभाष पर हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *