April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

उपजिला चिकित्सालय मसूरी के दो चिकित्सकों की तैनानी चारधाम यात्रा में रोकने की मांग।

मसूरी : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मंत्री गणेश जोशी को पत्र भेजकर मांग की है कि उप जिलाचिकित्सालय से दो चिकित्सकों की चार धाम यात्रा में तैनाती पर रोक लगाई जाय ताकि मसूरी की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है जिसके तहत उप जिलाचिकित्सालय के दो चिकित्सकों डा. स्वाति व डा. अरविंद राणा की तैनाती के आदेश चार धाम यात्रा के लिए किए गये है। जबकि कि मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं में इनकी उपयोगिता जरूरी है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि मसूरी भी चार धाम यात्रा मार्ग का हिस्सा है इसलिए इन चिकित्सकों की तैनाती यहीं पर रखी जाय ताकि इसका लाभ मसूरी वासियों व चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के साथ ही मसूरी आने वाले पर्यटकों को मिल सके। पत्र में यह भी कहा गया कि मसूरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उपजिला चिकित्सालय पर ही निर्भर है, ऐसे में चिकित्सकों के चार धाम यात्रा पर जाने से रोगियों को परेशानी होगी। मसूरी पर्यटक स्थल होने के साथ यमनोत्री और गगोत्री धाम जाने का भी रूट है तथा मसूरी उप जिला चिकित्सालय में स्थानीय लोगो के साथ पर्यटकों और चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराता है ऐसे में स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो सकती है। उन्होंने पत्र में मंत्री गणेश जोशी से मांग की है कि दोनों चिकित्सकों की चार धाम यात्रा पर तैनाती को रोका जाय ताकि उनकी सेवाओं का लाभ मसूरी में रह कर ही स्थानीय नागरिकों, पर्यटकोंव यात्रियों को मिल सके।