May 29, 2024

News India Group

Daily News Of India

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रेमनगर देहरादून में “रेशम बीजागार भवन” का किया लोकार्पण।

1 min read

देहरादून : उत्तराखण्ड रेशम निदेशालय के प्रेमनगर देहरादून परिसर में केन्द्रीय रेशम बोर्ड (भारत सरकार) के सहयोग से निर्मित “रेशम बीजागार भवन” का मुख्य अतिथि कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने लोकार्पण किया।

रेशम बीजागार के निर्माण से प्रदेश के कृषकों को प्रदेश में उत्पादित रेशम कीटाण्ड उपलब्ध हो पायेगा एंव रेशम कीटाण्ड आपूर्ति में राज्य आत्मनिर्भर बनेगा। प्रदेश में शहतूती रेशम विकास में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। अब तक राज्य,  रेशम कीटाण्ड केन्द्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार से प्राप्त करता है। आगामी वर्षों में राज्य रेशम विभाग सालाना दो से ढाई लाख डी० एमएल0 का उत्पादन करने लगेगा , जिससे वार्षिक रूप से रूपये 15-20 लाख के राजस्व की बचत होगी एवं स्थानीय व उच्च गुणवत्ता का रोगमुक्त रेशम कीटाण्ड कृषकों को उपलब्ध हो पायेगा। इस प्रकार आगामी वर्षों में प्रतिवर्ष रेशम विभाग राज्य में उत्पादित रेशम कीटाण्ड की मात्रा में वृद्धि कर आत्म भरता की ओर अग्रसर होगा।

इस अवसर पर ” रेशम प्रसार पुस्तिका ” एवं ” रेशम बीजागार तकनीकी पुस्तिका ” का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक , रेशम विभाग ए0 के0 यादव द्वारा रेशम विभाग की प्रगति एवं रेशम बीजागार के निर्माण से होने वाले लाभ की जानकारी साझा की गयी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजीत चौधरी , अध्यक्ष ( राज्यमंत्री स्तर) , उत्तराखण्ड रेशम को – आपरेटिव फैडरेशन . ए0 के0 यादव, निदेशक रेशम व डॉ० वी0पी0 गुप्ता , वैज्ञानिक – डी . केन्द्रीय रेशम बोर्ड व विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *