मसूरी – सादगी से मनाया गया दशहरा पर्व, रावण दहन नहीं किया गया न शोभायात्रा निकाली।
मसूरी : दशहरा का पर्व पहाड़ों की रानी में कोरोना संक्रमण के चलते सादगी से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना कर भगवान पुरूषोत्तम राम चंद्र जी की पूजा अर्चना की व परिवार की खुशहाली की कामना की। इस बार न ही दशहरे पर शोभा यात्रा निकाली गई और न ही रावण दहन किया गया।
बुराई पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा इस बार मसूरी में सादगी से मनाया गया। इस मौके पर घरो में लोगों ने पूजा अर्चना की हरियाली काट रोट प्रसाद वितरित किया व भगवान पुरूषोत्तम रामचंद्र से परिवार की खुशहाली की कामना की। वहं मंदिरों में भी विशेष पूजन किया गया व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर भगवान राम के दर्शन किए। वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के चलते श्री सनातन धर्म मंदिर के तत्वाधान में निकलने वाले पुरूषोत्तम राम की शोभायात्रा नहीं निकाली गई। सनातन धर्म मंदिर के सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार शोभा यात्रा स्थगित की गई है वहीं मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया व शाम को भजन कीर्तन के बाद भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राजतिलक में प्रतिभाग किया व प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर इस बार मसूरी में न ही लांयस क्लब का दशहरा मेला आयोजित किया गया और न ही गांधी चैक व कुलड़ी पार्किंग में रावण दहन किया गया।