October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

रोटरी ने रोटरेक्ट क्लब के नेतृत्व में पोलियो जागरूकता अभियान चलाया।

मसूरी : रोटरी क्लब मसूरी ने रोटरेक्ट क्लब मसूरी के नेतृत्व में पोलियो जागरूकता अभियान चलाया जिसके पहले चरण का शुभारंभ लंढौर से कुलड़ी तक किया गया व दूसरे चरण में कुलड़ी बाजार से गांधी चैक तक अभियान चलाया।

पोलियो जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए रोटरी अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है अन्यथा यह दुबारा आ सकता है। देश सहित विश्व भर में पोलियो उन्मूलन में रोटरी ने अहम भूमिका निभाई है। रोटेरियन नितीश अग्रवाल ने बताया कि पोलियो जागरूकता अभियान के तहत पहले दिने लंढौर से कुलड़ी व दूसरे दिन कुलड़ी से गांधी चैक तक चलाया गया जिसके तहत जनता को पोलियों के प्रति जागरूक किया गया व इससे संबंधित जानकारी के पर्चे शहर के विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये ताकि लोग जागरूक हो सकें। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव शरद गुप्ता, सहित रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष कपीश जुनेजा, सचिव संध्या ऐनी,शिवम अग्रवाल, कौशुकी अग्रवाल, संजय जैन, आदि रोटेरियन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed