मसूरी – एलबीएस में धूमधाम से मनाया गया जनऔषधि दिवस, महिलाओं को सीनेट्री पैड वितरित किए।
मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रधानमंत्री जनऔषधि दिवस को जनऔषधि केंद्र में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी वहीं महिलाओं को हेल्थ सीनेट्री पैड निशुल्क वितरित किए गये।
प्रधानमंत्री जनऔषधि दिवस पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के जनऔषधि केंद्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक गणेश जोशी के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल कहा कि प्रधामनमंत्री जनऔषधि केंद्र के खुलने से जनता को बहुत लाभ मिल रहा है क्यो कि जो दवाएं बाजार में मंहगेंदाम पर मिलती हैं यहां पर बहुत की सस्ती दर पर मिल जाती हैं। उन्होंने इस मौके पर जनता का आहवान किया कि वे आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दें कि जनऔषधि केंद्र में सभी प्रकार की दवाएं बहुत की कम दर पर उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खोल कर गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ के क्षेत्र में अहम निर्णय लिया है जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने 60 से अधिक महिलाओं को निशुल्क हेल्थ सीनेट्री पैड भी वितरित किए गये। इस मौके पर जनऔषधि केंद्र की प्रबंधक फार्मेसिस्ट नेहा पडियार ने अतिथियों का स्वागत किया व जनऔषधि केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर मौजूद 50 से अधिक लोगों का शूगर परीक्षण किया व रक्तचाप की भी जांच की। कार्यक्रम में विशेष निदेशक अकादमी के व्यक्गित सहायक महेश त्यागी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नर्मदा नेगी, छावनी परिषद सभासद बादल प्रकाश, मनोज खरोला, सपना शर्मा, पूर्व सभासद छावनी परिषद मसूरी नरेंद्र पडियार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।