कैबिनेट मंत्री केवल मात्र घोषणाओं तक ही सीमित – मनीष गौनियाल
1 min read
मसूरी : समाजसेवी एवं मसूरी विधानसभा से प्रत्याशी मनीष गोनियाल ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर राज्य सरकार एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है और स्वयं कैैैबिनेट मंत्री ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी की बात कही है इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में कोरोना काल में अस्पतालों के हाल बेहाल है सरकार से मांग की कि मसूरी के व्यापारियों होटल संचालकों एवं रिक्शा चालकों के साथ ही टैक्सी चालकों को भी करों में छूट दी जाए और बिजली पानी के बिल माफ किए जाएं मसूरी में 25 बिस्तरों के अस्पताल को तुरंत शुरू किया जाए ताकि मसूरी विधानसभा के मरीजों को इससे राहत मिल सके उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा लन्ढौर कम्युनिटी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने की मांग की गई है जिस पर सरकार को शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए और कम्युनिटी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया जाना चाहिए
उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यदि किसी को भी दवा राशन आदि की आवश्यकता हुई तो वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं उन्होंने बताया कि पहल संस्था की ओर से मसूरी मैं सराहनीय कार्य किया जा रहा है और उन्हें अवगत कराया गया कि संस्था को ओक्सो मीटर की आवश्यकता है इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं तथा शीघ्र ही संस्था को ओक्सो मीटर उपलब्ध करवाया जाएगा
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार हर छोटी-बड़ी खबर को आम जन तक पहुंचा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करते हैं उन्हें फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया जाना चाहिए साथ ही उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जानी चाहिए।
समाजसेवी मनीष गौनियाल ने मसूरी विधायक पर आरोप लगाया है कि वह मात्र घोषणाओं तक ही सीमित रह गए हैं तथा धरातल पर कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं और एक समाजसेवी होने के नाते मुझे उन्हें याद दिलाना पड़ रहा है कि उनकी भी जनता के प्रति जवाबदेही है जिसे वह नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।