उत्तराखण्ड फिल्म जगत के लिए दुःखद समाचार, नहीं रहे संजय राणा।
देहरादून : उत्तराखण्ड संगीत जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय राणा का असमय निधन होने से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड संगीत जगत व कलाकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ीं कल रात्रि 2 बजे अचानक दिल का दौरा पड़ने से अचानक उनका दुनियाँ से चले जाना संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति है।
संजय राणा एक ऐसे संगीतकार थे जो गायक की भावनाओं के अनुरूप संगीत देकर गायक का मनोबल बढाकर गीत को अपने पूरे प्रयास से संगीत देकर कलाकार को ऊंचाईयों तक पहुंचाने की भावना से काम करते थे। ऐसे व्यवहार कुशल युवा संगीतकार का अचानक चले जाना संगीत के क्षेत्र लिये बहुत बड़ी क्षति है।
उत्तराखण्ड के समस्त कलाकारों ने अपना दुःख प्रकट किया है कलाकारों में फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक कांता प्रसाद, निर्माता राजेन्द्र रावत, गायक सौरभ मैठाणी, किशन महिपाल, मीना राणा, संजय कुमोला, देवेन्द्र चमोली, अमित कपूर, धनराज, युवी नेगी, बाबू राम शर्मा, राम कौशल, सुनील कोठियाल, सनोज रावत, सूर्यपाल, राज आर्यन, सुरेन्द्र बिष्ट सहित उत्तराखण्ड फ़िल्म संगीत जगत की तमाम छोटी बड़ी हस्तियों ने दुःख प्रकट किया व भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।