ओलावृष्टी का नहीं हुआ सही आंकलन भाजपा नेता ने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुना घाटी में पिछले माह मई में हुई ओवावृष्टी जिससे बागवानों और कास्तकारों की कमर पूर्णरूप से टूट गयी तो इस भारी नुकसान को राजस्व विभाग ने नजर अंदाज कर खानापूर्ति कर दी है, मामले पर भाजपा नेता संजय थपलियाल ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को पत्र लिखा है और बताया कि न्याय पंचायत तियां में सेब और अन्य नगदी फसलें 80से85प्रतिशत बर्बाद हैं और राजस्व विभाग ने बंद कमरे में ही मुआईना कर कास्तकारों का मामूली नुकसान दिखा कर अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ दिया है, संजय ने बताया कि कास्तकारों की नगदी फसलों और बागवानों के फल सब्जी का दुबारा से जमीनी स्तर पर आंकलन करने की मांग की है, बतादें कि यमुना घाटी के 90प्रतिशत लोग कास्तकारी पर निर्भर हैं और इसी से अपनी दिनचर्या चलातें हैं, अब एक तरफ कोविड की मार और दूसरी ओर कास्तकारों को ओलावृष्टी की, मामले पर क्षेत्रीय कास्तकार उप जिलाधिकारी बड़कोट और जिलाधिकारी को अपने अपने स्तर से सूचित कर चुके हैं लेकिन विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
अब संजय ने इसकी सीधी शिकायत प्रभारी मंत्री गणेश जोशी से कर दी है अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेता है या नहीं।