जिला चिकित्सालय के कोविड कर्मीयों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण की सक्रियता को देखते हुये आज जिला चिकित्सालय के कोविड-19 कर्मीयों ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर पूर्व विधायक सजवाण को ज्ञापन सौंपा है।
कोविड कर्मियों द्वारा प्रेषित ज्ञापन का संज्ञान लेकर पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से इनकी मांगों के निराकरण के संदर्भ में दूरभाष पर वार्ता के साथ पत्र भेजकर इनकी जायज मांगों को अबिलम्ब पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 से इन कर्मियों को कोविड महामारी के उपचार व रोकथाम हेतु नरसिंग अधिकारी, लैब टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय तथा अन्य कर्मचारियों के रूप में आउटसोर्स एजेंसी जेड-सिक्योरिटी के अधीन नियुक्त किया गया था, किन्तु आज तक नियत मानदेय के अनुसार न तो इनका मानदेय दिया गया और न ही मानदेय में होने वाली मासिक कटौती का विवरण इन्हें बताया गया। इसके अलावा जनवरी 2021 से अभी तक किसी भी कर्मी को वेतन प्राप्त भी नही हुआ है। कोरोनाकाल मे महामारी के चलते ये समस्त कोविड कर्मी भी कोरोना वारियर्स के रूप में प्रथम पंक्ति में क्वारेंटाइन वार्ड, क्यू0आर0टी0, बैरियर स्कैनिंग व होम क्वारेंटाइन स्कैनिंग जैसे अति संवेदनशील कार्य कर अपने पारिवारिक सदस्यों से दूरी बनाकर इस कठिन वक्त में मानवता के नाते अपना योगदान दे रहे है। किन्तु अल्प वेतन से इन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इनके द्वारा वेतन विसंगतियों सहित आउटसोर्स/ठेके पर लिए जाने का फैसला रद्द करने व ढांचागत पदों की नियुक्ति में इन कोविड कर्मियों को प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया गया है। जिस पर पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने अपना पूर्ण समर्थन देकर कोविड महामारी में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे इन कर्मियों की जायज मांगों पर अबिलम्ब कार्यवाही करने की मांग की।