April 7, 2024

News India Group

Daily News Of India

2024 से पहले पूरे देश में एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को तेज करेगा।

1 min read

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

देश/उत्तराखंड : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जो दिल्ली में आयोजित की गई थी उसमें पूरे देश देश के 22 राज्यों के 22 एम.ओ.पी.एस के प्रांतों के अध्यक्ष महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2024 से पहले पूरे देश में एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को तेज करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि 16 अप्रैल 2023 को भारत के समस्त जनपदों में पेंशन संवैधानिक मार्च यात्रा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा 1 जून से देश के अंदर पेंशन रथयात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न राज्यों में जाएगी 1 अगस्त से 9 अगस्त के बीच सभी माननीय सांसदों के घर पर एनएमओपीएस के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक, एकत्र होकर जाएंगे एवं पेंशन घंटी बजाओ कार्यक्रम को सफल बनाएंगे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर 1 अक्टूबर 2005 को पुरानी पेंशन बंद की गई थी अतः आने वाले 1 अक्टूबर 2023 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाए जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी और यह निर्णय हुआ कि 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के अंदर पूरे भारत के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक एकजुट होकर बड़ी रैली का आयोजन करेंगे । और सरकार से तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे। बैठक में हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर महामंत्री भरत शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनएमओपीएस के कार्यक्रमों को हिमाचल में भी पुरानी पेंशन बहाल होने के बावजूद आयोजन किया जाएगा एवं हिमाचल का कार्य कर्मचारी देश के अन्य कर्मचारियों के साथ विशेषकर उत्तराखंड के कर्मचारियों के साथ अपना सहयोग प्रदान करेगा बैठक में महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष विदेश खांडेकर सिक्किम की प्रदेश अध्यक्ष पीमा भूटिया राजस्थान के केआर सियाग पंजाब के सुखजीत सिंह बिहार आसाम के साथ-साथ लगभग 22 से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया ।इस अवसर पर दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत पटेल उत्तराखंड से प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी हरियाणा के विजेंद्र धारीवाल डॉ नीरज पति त्रिपाठी डॉ राजेश यादव अभिनव राजपूत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए
उत्तराखंड प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रतिभाग करने के लिए गए पदाधिकारियों का हरिद्वार में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर हरिद्वार के प्रभारी सदाशिव भास्कर सुखदेव सैनी संदीप कुमार विपिन सैनी जितेन्द्र पुंडीर मनोज चंद आदि उपस्थित रहे वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो निर्णय लिया गया है उन कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा और एनएमओपीएस उत्तराखंड में जिनको 50 से अधिक मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। सबके साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्व की भांति पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को लड़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *