मसूरी – मजदूरों के लिए देवदूत बनी पुलिस।
मसूरी : मसूरी पुलिस द्वारा कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृतव में लॉक डाउन के चलते शहर में फंसे हुए गैर जनपद व गैर प्रांत के परिवारों व व्यक्तियों को उनकी अग्रिम हफ्तों तक भोजन व्यवस्था हेतु 50 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी।
साथ ही कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने गैर जनपद के लोगों को समझाते हुए कहा की वे कहीं न जायें क्यूंकि दैनिक मजदूरों के लिए घर जाने के साधन उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.. इसलिए वे यहीं बने रहें पुलिस उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है..
इस मौके पर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने कहा की जो भी परिवार फोन के माध्यम से अन्य व्यक्तियों के माध्यम से या थाने पर सीधा आने पर सभी वेसहाय लोगों की तत्काल खाद्य पूर्ति की जा रही है.. और थाना मसूरी का यह प्रयास है कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन की अवधि में भूखा ना रहे.. मसूरी पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको खाद्य आपूर्ति कर रही है। पुलिस द्वारा कोराना वायरस के दृष्टिगत सभी को सोशल डिस्टेंस रखने के लिए बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा किये गए कार्यों का स्थानीय निवासी प्रशंसा करते नज़र आ रहे हैं।