December 8, 2024

News India Group

Daily News Of India

गंगोत्री पूर्व स्व०विधायक के सुपुत्र आदित्य रावत ने पुलिस अधीक्षक से सीसीटीवी कैमरे लगाने की उठाई मांग।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : निर्वतमान गंगोत्री विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत के सुपुत्र आदित्य रावत सोमवार को पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की मांग की। साथ ही आदित्य रावत ने पुलिस विभाग को स्वयं के पास से 36 सीसीटीवी कैमरे देने की पेशकश की।
सोमवार को स्व. विधायक गोपाल सिंह रावत के पुत्र आदित्य रावत ने पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर कोरोना काल में पुलिस के मिशन हौसला के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार जताया। आदित्य रावत ने कहा कि इस मुश्किल समय में जो कार्य पुलिसकर्मी कर रहे हैं उसने मित्र पुलिस की टैगलाइन को सार्थक कर दिखाया है। आदित्य रावत ने कहा कि पुलिस विभाग को इस महामारी के दौरान मानवीय कार्यों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।
इस मौके पर आदित्य रावत ने पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को शहर की सुरक्षा, निगरानी के लिए 36 सीसीटीवी कैमरा देने की पेशकश की। आदित्य रावत ने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध है जिनका उत्तरकाशी नगर की सुरक्षा के लिए उपयोग होना चाहिए और जल्द ही अन्य संस्थाओं से भी सीसीटीवी कैमरा जुटाकर पुलिस विभाग को दिए जाएंगे जिससे पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था बनाए रखने और निगरानी के लिए मदद मिल सके।

इस पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आदित्य रावत का आभार जताते हुए कहा कि स्व. विधायक गोपाल सिंह रावत पुलिस विभाग को संसाधन मुहैया करवाने के लिए हमेशा पत्पर रहे और उन्होंने विभिन्न सीएसआर मद से पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव भी तैयार किए थे लेकिन उनके असमय निधन व कोरोना महामारी के चलते उक्त प्रस्तावों पर कार्यवाही नहीं हो सकी।
इस पर आदित्य रावत ने कहा कि स्व. विधायक गोपाल सिंह रावत के द्वारा तैयार प्रस्तावों के अनुरूप उक्त संस्थाओं से सीसीटीवी कैमरा पुलिस विभाग को दिलवाए जाने के लिए अभी भी हम प्रयासरत हैं और शीघ्र ही पुलिस विभाग को कैमरे उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *