उत्तरकाशी पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद्रं सिहं रावत, कोविड हालातों का लिया जायजा।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उतराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत उत्तरकाशी दो दिनों के दौरे पर पंहुचे जहां वह पहले चिन्यालीसौड़ पंहुचे और कोरोना संक्रमण के मौजुदा हालात का जायजा लिया, पूर्व मुख्यमंत्री ने चिन्याली में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और वहां की जमीनी की जानकारी ली वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निस्तारण की बात शासन में रखने की बात कही। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरकाशी पंहुचे और पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना के हालातों का जायजा लिया और जिला प्रशासन को इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने DM/SP/ CMO व दूसरे अधिकारियों को जनता को हर सम्भव मदद देने के निर्देश दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी को आज कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमेटेर, ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरतर, PPE किट, सेफ्टी गाउन, सर्जीकल मास्क, मास्क,आदि सामान उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यध रमेश चौहान,लोकेद्र विष्ट, पवन नौटियाल,हरिश डंगवाल, पूर्व राज्य मंत्री जगवीर भंडारी, विजयपाल मखलोगा, मण्डल महामंत्री मनोज कोहली,ग्रमीण मण्डल अध्यक्ष पूनम रमोला,श्रीराज पंचोला,डॉ मनबीर बिघाना ,राजेन्द्र पंवार ,सुमन बडोनी ,सुभम पुरसोड़ा, अंकित पंत,नीरज रावत,अमित पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे