डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बांटे मास्क और सेनेटाईजर।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : कोविड संक्रमण को लेकर जनपद में लगातार राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है और आवश्यक सामग्री जरूरतमंदों को दी जा रही है, आज नगर पालिका परिषद् बड़कोट में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं पंचकर्म यूनिट में सभी डॉक्टर्स,फार्मासिस्ट एवं पेरामेडिकल स्टाप को मास्क,सैनिटाइजर वितरित किए,कोरोना काल में सभी सच्चे कोरोना वारियर्स अपने परिवार व अपने प्राणों की चिंता किए बिना रात-दिन क्षेत्र में Covid-19 में बढ़ चढ़कर सेवा कर रहे है।
कोविड को लेकर समाजसेवी डाक्टर कपिल देव रावत लगातार फ्रन्ट लाईन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं, डाक्टर कपिल ने लोंगो से अपील की है किCovid-19 से बचने के लिए सब लोगों से मेरा विनम्र निवेदन कि आप सभी लोग सरकार व प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
कपिल ने बताया कि जनपद के लोगों को इस समय घबराने की जरूरत नही बल्कि सतर्क रहने की जरूरत।