कार्यकर्ताओं ने फूंका GMVN अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड का पुतला
1 min readटिहरी : त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के अंतिम चरण ब्लाक प्रमुख चुनाव मे जौनपुर ब्लाक मे भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी गीता रावत के हारने के बाद भाजपा कार्यकर्ता व गीता रावत समर्थकों ने पूर्व धनोल्टी विधायक व वर्तमान GMVN के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं व गीता रावत के समर्थको का आरोप की महावीर सिहं रांगड ने पार्टी के खिलाफ जा कर गीता रावत को हराने का काम किया है. जिससे भाजपा जौनपुर ब्लाक हार का सामना करना पड़ा है.
इस मौके पर हरीश कोठारी, भरत सिंह, रमेश नौटियाल, अमित असवाल आदि मौजद रहे.